26.5 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

निजी साहूकार के परेशान किये जाने से तंग आकर व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Newsनिजी साहूकार के परेशान किये जाने से तंग आकर व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

ठाणे, चार जून (भाषा) नवी मुंबई के कोपरखैरने नोड स्थित अपने आवास में 39 वर्षीय एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद एक निजी साहूकार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान रवीन्द्र शिंदे के रूप में हुई है, जिसने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए मुंबई के साहूकार प्रथमेश चव्हाण को जिम्मेदार ठहराया है।

उसने 26 मई को अपने घर की छत से फांसी लगा ली।

अधिकारी ने कहा, ‘पीड़ित ने सुसाइड नोट में कहा है कि उसने चव्हाण से पैसे उधार लिए थे और 12.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा था। हालांकि, चव्हाण ने 30 प्रतिशत अधिक ब्याज मांगना शुरू कर दिया, जिससे उसे गंभीर मानसिक परेशानी होने लगी।’

मृतक ने सुसाइड नोट में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से चव्हाण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

पुलिस ने दो जून को चव्हाण के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया। उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles