25.4 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

जिंदल स्टेनलेस के चेयरमैन ने सरकार से कुछ देशों के आयात पर उचित शुल्क लगाने को कहा

Newsजिंदल स्टेनलेस के चेयरमैन ने सरकार से कुछ देशों के आयात पर उचित शुल्क लगाने को कहा

मुंबई, चार जून (भाषा) जिंदल स्टेनलेस के चेयरमैन रतन जिंदल ने बुधवार को सरकार से आग्रह किया कि वह चुनिंदा देशों से आयात पर उचित शुल्क लगाकर उद्योग और लोगों की आजीविका की रक्षा करें।

इस्पात उद्योग की इस अगुवा कंपनी ने मुंबई में वैश्विक स्टेनलेस स्टील शिखर सम्मेलन (2025) को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, ‘‘आज चीन और वियतनाम से स्टेनलेस स्टील सहित विभिन्न उद्योगों में सस्ता आयात आ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस संदर्भ में, यह आवश्यक है कि हम सामूहिक रूप से अपने उद्योग, विशेष रूप से एमएसएमई, और हमारे लोगों की आजीविका की रक्षा के लिए, इन देशों पर उचित आयात शुल्क को लागू करके एक रुख अख्तियार करें। मैं इस संबंध में सरकार के निरंतर समर्थन का अनुरोध करता हूं।’’

जिंदल ने कहा कि अतिरिक्त उत्पादन वाले कई देश प्रतिस्पर्धा के समान अवसर वाले, विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र को बाधित करते हैं। वे भारत के साथ या वियतनाम जैसे आसियान देशों के माध्यम से मुक्त व्यापार समझौतों वाले देशों के माध्यम से अधिशेष स्टेनलेस स्टील को भेजते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने देखा है कि कैसे भारतीय उद्योग जैसे वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और मशीनरी चीन और वियतनाम जैसे देशों की आक्रामक निर्यात नीतियों से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।’’

उन्होंने स्टेनलेस स्टील क्षेत्र के हितों को बढ़ाने के लिए एक अलग नीति की भी वकालत की।

जिंदल ने कहा, ‘‘इस प्रकार, हमें, एक नीति पारिस्थितिकी तंत्र की आवश्यकता है जो घरेलू विनिर्माण के अनुकूल हो और दीर्घाविध में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तभी हम वैश्विक स्टेनलेस स्टील उद्योग में अपनी सही स्थिति का दावा कर पाएंगे।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles