27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

गोयल इटली की यात्रा पर; व्यापार, निवेश पर नेताओं और उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

Newsगोयल इटली की यात्रा पर; व्यापार, निवेश पर नेताओं और उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इटली की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की। इस यात्रा के दौरान वह व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए नेताओं और उद्योगपतियों से मिलेंगे।

वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि गोयल इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ भारत-इटली संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग (जेसीईसी) के एक सत्र की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

जेसीईसी सत्र दोनों पक्षों को चौथी औद्योगिक क्रांति (प्रौद्योगिकी क्षेत्र), कृषि प्रौद्योगिकी, डिजिटलीकरण, ऊर्जा बदलाव, पर्यावरण अनुकूल परिवहन और भारत-पश्चित एशिया यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) जैसे उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों में प्रगति का आकलन करने और सहयोग के लिए नये रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करेगा।

गोयल प्रमुख औद्योगिक केंद्र ब्रेशिया में भारत-इटली वृद्धि मंच में एक उच्चस्तरीय भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी करेंगे।

बयान के अनुसार, यह मंच निवेश को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के प्रमुख उद्यमों और संबंधित पक्षों को एक साथ लाएगा।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles