27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

गाजियाबाद: हिंदू कार्यकर्ताओं ने मवेशियों के अंगों को ले जा रहे ट्रक में लगाई आग, प्राथमिकी दर्ज

Newsगाजियाबाद: हिंदू कार्यकर्ताओं ने मवेशियों के अंगों को ले जा रहे ट्रक में लगाई आग, प्राथमिकी दर्ज

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), चार जून (भाषा) गाजियाबाद के भोजपुर-फरीदनगर रोड पर हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के सदस्यों ने मवेशियों की खाल, कंकाल और मांस ले जा रहे ट्रक में आग लगा दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना मंगलवार रात अमराला गांव के पास हुई और इसके कारण दो घंटे तक जाम लगा रहा।

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बल का प्रयोग किया।

सहायक पुलिस आयुक्त (मोदीनगर) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि ट्रक हापुड़ के पिलखुवा कस्बे से आ रहा था तभी उसे हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल, हिंदू युवा दल और इसी तरह के दूसरे संगठनों के सदस्यों ने रोक लिया।

हिंदू युवा दल के पदाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि उनके समूह को सूचना मिली थी कि ट्रक में ईद के लिए गोमांस ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस सूचना से कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने ट्रक को रोक लिया और ट्रक के तिरपाल में आग लगा दी।’’

सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘ट्रक चालक और खलासी से मारपीट की गई। पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए दोनों को हिरासत में ले लिया। मौके पर एक पशु चिकित्सक को बुलाया गया, जिसने जांच के बाद पुष्टि की कि ट्रक में गाय की खाल थी।’’

बाद में कार्यकर्ताओं ने भोजपुर-फरीदनगर रोड पर धरना दिया और दो घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रखा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने ट्रक से कुछ मांस निकालकर सड़क पर रख दिया, ट्रक की खिड़कियां तोड़ दीं और उसके टायरों की हवा निकाल दी।

एक सूत्र ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को काबू करने के लिए निवाड़ी, मोदीनगर और मुरादनगर समेत आसपास के इलाकों से पुलिस बल को बुलाया गया।

हंगामे के दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे किसी ने ट्रक के ऊपर लगे तिरपाल पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।

राय ने बताया कि घटना के सिलसिले में हिंदू संगठनों के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles