26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

सिक्किम के मुख्यमंत्री ने भूस्खलन प्रभावित मंगन की स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की

Newsसिक्किम के मुख्यमंत्री ने भूस्खलन प्रभावित मंगन की स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की

गंगटोक, चार जून (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को भूस्खलन प्रभावित मंगन जिले की स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।

चाटेन में एक सैन्य शिविर के भूस्खलन की चपेट में आने से तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई तथा छह सैनिक लापता हो गए। कई अन्य घायल भी हुए हैं।

मुख्यमंत्री तमांग ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘आज मैंने मंगन जिले की चिंताजनक स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव और योजना तथा भूमि एवं राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।’’

मंगन जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते सड़कें क्षतिग्रस्त होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ घटित हो रहा है, वह वास्तव में हृदय विदारक है। हमारे लोग इस प्राकृतिक आपदा के कारण भारी कठिनाई का सामना कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी विभागों को तेजी से काम करने और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ निकट समन्वय में काम करने का निर्देश दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बचाव एवं राहत अभियान बिना किसी देरी के चलाए जाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।’’

तमांग ने सभी निवासियों और पर्यटकों से आग्रह किया कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि राज्य सरकार स्थिति को संभालने और लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण उत्तरी सिक्किम के लाचेन में लगभग एक सप्ताह से फंसे लगभग 109 पर्यटकों को मौसम अनुकूल होने पर हवाई मार्ग से निकालने के लिए बुधवार को चाटेन लाया गया।

उन्होंने बताया कि सभी पर्यटकों को पास के होटलों और चाटेन में सेना के शिविर में सुरक्षित रूप से ठहराया गया है और मौसम अनुकूल होने पर उन्हें हवाई मार्ग से निकालने की तैयारी की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि अब लाचेन में कोई भी पर्यटक फंसा हुआ नहीं है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles