हैदराबाद, चार जून (भाषा) हैदराबाद के बाचुपल्ली में बुधवार को एक अज्ञात महिला का शव ट्रॉली बैग में मिला, जिसे झाड़ियों में फेंक दिया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच लग रही है और संदेह है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और शव ट्रॉली बैग में डालकर फेंक दिया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि शव को करीब 10-15 दिन पहले ट्रॉली बैग में डाला गया था।’
अधिकारी ने बताया कि झाड़ियों के पास टहल रहे कुछ लोगों ने अजीब सी गंध महसूस की और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और बैग खोलने पर शव मिला।
अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए आसपास के पुलिस थानों को भी सूचित किया गया कि कहीं उनके इलाके में गुमशुदगी का कोई मामला तो दर्ज नहीं है।
पुलिस ने बताया कि महिला की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंधम में बाचुपल्ली थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा जोहेब अमित
अमित