29.5 C
Jaipur
Thursday, August 7, 2025

श्रीनगर के एक व्यक्ति की दिल्ली में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

Newsश्रीनगर के एक व्यक्ति की दिल्ली में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) श्रीनगर के रहने वाले 30 वर्षीय एक व्यक्ति की राष्ट्रीय राजधानी में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि उस पर अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया होगा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान जुबैर अहमद भट के रूप में हुई है, जो काम के लिए दिल्ली आया था और लाजपत नगर इलाके में रह रहा था।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में सार्वजनिक पार्क में बेहोश पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।

बुधवार को शव को श्रीनगर भिजवाया गया। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच में जुटी है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles