(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार को तीन मंजिला एक व्यावसायिक इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना रोहणी सेक्टर-7 के डी-12 में घटी और इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि विभाग को शाम चार बजकर चार मिनट पर सूचना मिली कि तीन मंजिला (भूतल और दो मंजिल) व्यावसायिक इमारत ढह गई और मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
पुलिस ने बयान में कहा कि इलाके को खाली करा लिया गया है और कई टीम मौके पर रवाना की गई है।
बयान में कहा गया है, ‘‘स्थानीय पुलिस थाना से एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया था। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक कॉल या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।’’
इसमें कहा गया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। मलबे को हटाने का काम अभी चल रहा है।
पुलिस ने बताया, ‘‘ तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘ दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) सहित विभिन्न एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘हमले किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके को खाली करा दिया है। बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दी है।’’
भाषा धीरज संतोष
संतोष