नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) दिल्ली में एक नाबालिग समेत छह लोगों को एक लड़के के रिश्तेदारों पर कथित तौर पर गोली चलाने के आरोप में पकड़ लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इन छह आरोपियों में से एक की बहन के साथ उस लड़के का प्रेम प्रसंग था जिसके रिश्तेदारों पर गोली चलाई गई, जबकि आरोपी इस रिश्ते से असहमत थे।
अधिकारी ने बताया कि अनूप कुमार (33) और सुमित उर्फ बोना (23) को दो जून को गिरफ्तार किया गया, जबकि लड़की के रिश्ते में भाई चार लोगों – चिंटू (20), करण (18) और नितिन (18) तथा नाबालिग भाई को 14 मई को पकड़ लिया गया था।
उन्होंने बताया कि 13 मई को ज्वालापुरी इलाके में कुछ लोगों ने एक लड़के के रिश्तेदारों पर गोली चलाई। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में शामिल दोनों परिवार पड़ोसी हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘उनके बच्चे प्रेम संबंध में थे और लड़की के परिवार को यह मंजूर नहीं था।’’
अधिकारी ने बताया कि 13 मई को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर कई बार सूचना मिली जिसमें गोली चलने की जानकारी दी गई। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसने कारतूस व एक खाली खोल बरामद किया।
बाहरी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सचिन शर्मा ने बताया, ‘‘आरोप है कि कुछ लोग गोलीबारी करने के इरादे से वहां पहुंचे थे।।’’
भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने दो जून को छापेमारी की और अनूप को मंगोलपुरी में उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सह-आरोपी सुमित की गिरफ्तारी हुई और सुमित के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई।
डीसीपी ने दावा किया, ‘‘पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने 13 मई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।’’
कुमार एक सजायाफ्ता हत्यारा है, जो 10 साल जेल में रहने के बाद हाल ही में रिहा हुआ था। जबकि सुमित पहले भी गंभीर चोट पहुंचाने, डकैती और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित कम से कम सात मामलों में शामिल रहा है।
भाषा यासिर माधव
माधव