30.9 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

राहुल को शब्दों का सावधानी से प्रयोग करना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बयान पर नागर ने कहा

Newsराहुल को शब्दों का सावधानी से प्रयोग करना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बयान पर नागर ने कहा

मुंबई, चार जून (भाषा) राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नेता मलूक नागर ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अमेरिका के सामने ‘आत्मसमर्पण’ करने का आरोप लगाते समय सही शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया।

उन्होंने गांधी से शब्दों का सावधानी से प्रयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को देश और प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ टिप्पणियां करने से बचना चाहिए।

नागर की यह टिप्पणी मध्यप्रदेश में गांधी द्वारा दिए गए उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आत्मसमर्पण’ कर दिया था।

उन्होंने कहा था कि 1971 के युद्ध में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी नहीं झुकीं, जबकि अमेरिका ने अपना सातवां बेड़ा भेजा था।

गांधी ने कहा था, ‘‘ट्रंप का एक फोन आया और नरेन्द्र (मोदी) जी ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया- इतिहास गवाह है। यही भाजपा-आरएसएस का चरित्र है, ये हमेशा झुकते हैं।’’

नागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राहुल गांधी या तो अपनी बात ठीक से नहीं कह पाए या फिर सही शब्दों का चयन करने में असफल रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आत्मसमर्पण शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान के संदर्भ में किया जाता है। जो काम 48 घंटे में पूरा होने की उम्मीद थी, वह हमने आठ घंटे में पूरा कर लिया। हमारे देश ने सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान आत्मसमर्पण करे और घुटने टेके। पाकिस्तान ने हवाई हमले रोकने की भीख मांगी। वर्तमान संदर्भ में, ‘आत्मसमर्पण’ शब्द का इस्तेमाल केवल पाकिस्तान के लिए ही किया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपने शब्दों का इस्तेमाल सावधानी से और सोच-समझकर करना चाहिए। नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, कोई बच्चे नहीं। क्या हमारे देश ने किसी के सामने आत्मसमर्पण किया है?’’

किसी व्यक्ति का नाम लिए बगैर नागर ने कांग्रेस नेताओं के पहले के बयानों का भी हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री के तौर पर राहुल गांधी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस ले लेंगे।

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या इसका मतलब यह है कि वही कांग्रेस नेता अपने ही पूर्व प्रधानमंत्रियों का अपमान कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका कद गांधी से भी कम है?’’

नागर ने कहा कि राहुल गांधी को देश और प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles