नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) भारत शुक्रवार को एक सम्मेलन में पांच मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेगा, जिसमें आतंकवाद का संयुक्त रूप से मुकाबला करने और व्यापार एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, नयी दिल्ली इस क्षेत्र के साथ घनिष्ठ, व्यापक और मजबूत साझेदारी बनाने के लिए मध्य एशिया संवाद के चौथे संस्करण की मेजबानी कर रहा है।
दिल्ली में आयोजित होने वाले सम्मेलन में कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री भाग लेंगे।
क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने के चीन के लगातार प्रयासों के बीच भारत पिछले कुछ वर्षों से मध्य एशियाई देशों किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के साथ अपना सहयोग बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
सम्मेलन की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा किए जाने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘मंत्री भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे, जिसमें व्यापार, संपर्क, प्रौद्योगिकी और विकास सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।’’
विदेश मंत्री भारत-मध्य एशिया व्यापार परिषद सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जिसका आयोजन विदेश मंत्रालय द्वारा फिक्की के सहयोग से बृहस्पतिवार को किया जाएगा।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव