28 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

सैटेलाइट तस्वीरों में रूसी सैन्य अड्डे पर नष्ट हुए बमवर्षक विमान दिखाई दिये

Newsसैटेलाइट तस्वीरों में रूसी सैन्य अड्डे पर नष्ट हुए बमवर्षक विमान दिखाई दिये

दुबई, चार जून (एपी) सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वी साइबेरिया स्थित उस रूसी वायुसेना के अड्डे पर सात बमवर्षक विमानों को क्षतिग्रस्त स्थिति में देखा जा सकता है, जिसके बारे में यूक्रेन ने दावा किया था कि उसके ड्रोन हमले में इस अड्डे को भी निशाना बनाया गया था।

यूक्रेन ने दावा किया है कि रविवार के ड्रोन हमले में 41 रूसी युद्धक विमान नष्ट हो गए या क्षतिग्रस्त हो गए थे। इन विमानों में बमवर्षक और अन्य प्रकार के लड़ाकू विमान शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान की योजना लगभग डेढ़ साल से अधिक समय से बनाई जा रही थी।

प्लैनेट लैब्स पीबीसी द्वारा उपलब्ध कराई गई सैटेलाइट तस्वीरों में बेलाया वायु सेना अड्डे पर विमान का मलबा और जला हुआ क्षेत्र देखा जा सकता है।

तस्वीरों में कम से कम तीन ‘टीयू-95 बमवर्षक’ और चार ‘टीयू-22एम बमवर्षक’ नष्ट हुए दिखाई दे रहे हैं। विमान घास के मैदान से घिरे रनवे के पास खड़े थे। हालांकि, अड्डे पर मौजूद अन्य विमान सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं।

एपी शफीक रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles