27 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

बिहार के मंत्री ने दुबई के मॉल के वास्ते बिहार से सब्जियों की पहली खेप को किया रवाना

Newsबिहार के मंत्री ने दुबई के मॉल के वास्ते बिहार से सब्जियों की पहली खेप को किया रवाना

पटना, चार जून (भाषा) बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने राज्य के किसानों द्वारा उगायी गयीं सब्जियों की पहली खेप को बुधवार को दुबई के लुलु मॉल के लिए रवाना किया।

कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड (वीईजीएफईडी) के सहयोग से 1,500 किलोग्राम सब्जियों की खेप वाराणसी भेजी गई, जहां से इसे आगे भेजा जाएगा।

मंत्री ने कहा, ‘‘पहली खेप में कटहल, फूलगोभी, बैंगन, करेला और लौकी समेत 10 प्रकार की सब्जियां शामिल हैं… लुलु मॉल ने 45 मीट्रिक टन सब्जियों की मांग की है।’’

उन्होंने कहा,‘‘बिहार में उगायी गयीं सब्जियां न केवल राज्य की सीमाओं को पार कर गई हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को भी पार कर गई हैं… यह सहकारिता और कृषि दोनों क्षेत्रों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।’’

उन्होंने कहा कि कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने इस खेप को भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इस कदम से राज्य के किसानों को उनकी गुणवत्तापूर्ण उपज के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

प्रेम कुमार ने कहा कि इसके अलावा आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में सुधा दूध पार्लरों के अलावा 200 ‘तरकारी’ (सब्जी) खुदरा दुकानें खोली जाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर 534 ‘तरकारी’ खुदरा दुकानें खोलने की योजना है। अब तक 200 दुकानें खोलने के लिए भूखंडों की पहचान कर ली गई है और इसके लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है।’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles