27 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पूर्व विधायक, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

Newsमोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पूर्व विधायक, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

बिलासपुर/दुर्ग, चार जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और दुर्ग जिले की पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पूर्व विधायक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर शहर के सिविल लाइंस थाने के थानेदार एस आर साहू ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण तिवारी को बुधवार को बिलासपुर जिले के रतनपुर कस्बे स्थित उनके फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया।

साहू ने बताया कि दो जून को शहर के पन्ना नगर निवासी रंजीत कुमार यादव ने सिविल लाइंस थाने में एक शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि तिवारी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि तिवारी ने अपने फेसबुक हैंडल पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो न केवल नैतिक रूप से अनुचित है, बल्कि कानून के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में भी आता है।

साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर तिवारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी कानून के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

तिवारी 1985 से 1989 के बीच अविभाजित मध्य प्रदेश में सीपत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक थे। 2008 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले हुए परिसीमन के बाद निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर बेलतरा सीट कर दिया गया था।

तिवारी ने 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान दो निर्वाचन क्षेत्रों बिलासपुर और बेलतरा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीट से हार गए थे। इसके बाद कांग्रेस से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था।

इसी तरह की एक अन्य घटना में दुर्ग जिले की पुलिस ने कांग्रेस के एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार कर लिया।

जिले के भिलाई शहर के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि शहर के शांति नगर निवासी कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को गिरफ्तार किया गया।

तिवारी ने बताया कि स्थानीय भाजपा नेता द्वारा मंगलवार रात वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

सिंह ने 2008 में दुर्ग की वैशाली नगर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों को संबंधित जिलों में स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

भाषा सं संजीव अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles