31.9 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

पाकिस्तान में केवल भ्रमित और कांग्रेस में उनके ‘प्रशंसक’ भारत के आत्मसमर्पण का दावा कर रहे: प्रधान

Newsपाकिस्तान में केवल भ्रमित और कांग्रेस में उनके ‘प्रशंसक’ भारत के आत्मसमर्पण का दावा कर रहे: प्रधान

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने ‘आत्मसमर्पण’ कर दिया, वे या तो पाकिस्तान में बैठे भ्रमित तत्व हैं या फिर कांग्रेस में उनके ‘प्रशंसक’ हैं।

प्रधान की यह टिप्पणी गांधी द्वारा भोपाल में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में यह आरोप लगाने के एक दिन बाद आई है कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन के बाद (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी ने ‘‘आत्मसमर्पण’’ कर दिया था।

राहुल गांधी ने लोगों से 1971 के युद्ध को याद करने का आह्वान करते हुए कहा था कि तब एक फोन कॉल नहीं, बल्कि अमेरिका ने अपना सातवां बेड़ा, हथियार और एक विमानवाहक पोत भेज दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आत्मसमर्पण नहीं किया और कहा कि वह राष्ट्रीय हित में काम करेंगी।

प्रधान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद, केवल वही लोग दावा कर रहे हैं कि भारत ने ‘आत्मसमर्पण’ किया है, जो या तो पाकिस्तान में बैठे भ्रमित तत्व हैं या फिर कांग्रेस में उनके ‘प्रशंसक’ हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद से निपटने के लिए नया तरीका अपनाया है। यह कांग्रेस शासन के दौरान प्रचलित नम्र, नरम और कमजोर दृष्टिकोण से बिल्कुल अलग है।’’

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा, ‘‘शायद इसीलिए राहुल गांधी इतने संवेदनशील मामले पर परेशान हो गए हैं और निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं। बचकानी टिप्पणियां करने और हर दिन देश के लिए शर्मिंदगी बनने के बजाय राहुल गांधी को अपना काम सही तरीके से करना चाहिए और एक विपक्ष के नेता के रूप में बोलना चाहिए।’’

भाजपा द्वारा किये जा रहे हमले के बीच राहुल गांधी ने 21 जून, 2020 को ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट को दोबारा साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘नरेन्द्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर’ मोदी हैं।’’

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles