27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

गुजरात में 119 और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए

Newsगुजरात में 119 और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए

ठाणे, चार जून (भाषा) ठाणे में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए, जिससे शहर में इस लहर के शुरू होने के बाद से संक्रमितों की कुल संख्या 130 हो गई। नगर निकाय ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शहर में हाल के दिनों में कोरोना वायरस से संबंधित केवल एक मौत दर्ज की गई है।

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 119 नए मामले सामने आए, जिससे उपचाराधीन मामलों की संख्या 508 हो गई, जबकि संक्रमण से किसी मौत की खबर नहीं आई।

विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 119 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 508 हो गई है। इनमें से 18 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 490 अन्य घर पर पृथकवास में इलाज करा रहे हैं।

वहीं ओडिशा में पिछले सात दिनों में कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए हैं। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया।

इस अवधि के दौरान कुल 546 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 23 में वायरस की पुष्टि हुई।

वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के कुल 105 मामले सामने आए, जिनमें से 32 मामले मुंबई में सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,064 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

मंगलवार से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें कोल्हापुर, नवी मुंबई और डोंबिवली नागरिक क्षेत्र में एक-एक मौत की सूचना है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles