29 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

त्रिपुरा ने सीप्लेन सेवा शुरू करने के लिए केंद्र से सहायता मांगी

Newsत्रिपुरा ने सीप्लेन सेवा शुरू करने के लिए केंद्र से सहायता मांगी

अगरतला, पांच जून (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने धलाई जिले की डुम्बूर झील में नारिकेल कुंजा द्वीप को जोड़ने के वास्ते सी-प्लेन सेवा शुरू करने के लिए केंद्र से सहायता मांगी है।

साहा ने पूर्वोत्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कार्य बल की दूसरी बैठक के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष यह प्रस्ताव रखा।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों में उच्च क्षमता वाले क्षेत्रों और परियोजनाओं की पहचान करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित करने के लिए एक रणनीतिक ढांचे की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए ‘होमस्टे’ दिशानिर्देश पेश किए गए हैं, जिसके तहत वर्तमान में 48 ‘होमस्टे’ संचालित हैं।

साहा ने कहा कि राज्य इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए ‘रोड शो’ और पूर्वोत्तर निवेश सम्मेलनों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।

बैठक में अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन मंत्री पासंग दोरजी सोना, सिक्किम के पर्यटन मंत्री टी.टी भूटिया और क्षेत्र के अन्य हितधारकों ने भाग लिया।

भाषा नोमान वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles