गंगटोक, पांच जून (भाषा) मौसम साफ होने के बाद फिर शुरू किए गए बचाव अभियान के तहत अत्यधिक बारिश से प्रभावित उत्तरी सिक्किम से 59 पर्यटकों को बृहस्पतिवार सुबह गंगटोक वापस लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वे उत्तरी सिक्किम के लाचुंग में करीब एक सप्ताह से फंसे तकरीबन 109 पर्यटकों में शामिल थे।
मौसम साफ होने के बाद सुबह-सुबह राजधानी गंगटोक के पास पाकयोंग हवाई अड्डे से दो एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर उत्तरी सिक्किम के चातेन के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर से 39 पर्यटक लौटे, जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर से 20 सैलानियों को वापस लाया गया।
उन्होंने बताया कि निकाले गए लोगों में दो विदेशी भी शामिल हैं।
सिक्किम राष्ट्रीयकृत परिवहन (एसएनटी) ने इन पर्यटकों को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक पहुंचाने के लिए बसें तैनात की हैं।
जो लोग हवाई मार्ग से सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा जाना चाहते हैं, उनके लिए पाकयोंग हवाई अड्डे पर एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर तैयार रखा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि दो हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और बिजली विभाग के कर्मियों तथा एयरटेल के इंजीनियरों के साथ रवाना हुए। बिजली महकमे और एयरटेल के इंजीनियर आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के लिए वर्षा प्रभावित क्षेत्र में काम करेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों को होटलों और चातेन सैन्य शिविर में ठहराया गया है।
उत्तरी सिक्किम में खराब मौसम के कारण बुधवार को पाकयोंग हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर उड़ानें स्थगित कर दी गईं, जिससे निकासी में देरी हुई।
चातेन में रविवार को एक सैन्य शिविर पर भूस्खलन के कारण तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और छह सैनिक लापता हो गए। कई अन्य घायल भी हुए।
एक अधिकारी ने बताया कि लापता छह कर्मियों की तलाश के अभियान में अत्यंत खराब मौसम, ऊबड़-खाबड़ जमीन और चुनौतीपूर्ण उच्च ऊंचाई वाले इलाकों के कारण बाधा उत्पन्न हुई है।
भाषा नोमान वैभव
वैभव