जयपुर, पांच जून (भाषा) नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह तक के चौबीस घंटे के दौरान सर्वाधिक वर्षा पिलानी में दर्ज की गई जो 36.7 मिलीमीटर मापी गई। वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अनुसार पांच जून को भी बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी-बारिश की संभावना है। वहीं छह जून से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आने तथा तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
बीकानेर संभाग में 7-8 जून को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
भाषा पृथ्वी वैभव
वैभव