23.7 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

कांग्रेस सरकार जश्न मना रही टीम के साथ खड़ी है, शोकाकुल परिवारों के साथ नहीं: भाजपा नेता

Newsकांग्रेस सरकार जश्न मना रही टीम के साथ खड़ी है, शोकाकुल परिवारों के साथ नहीं: भाजपा नेता

बेंगलुरु, पांच जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आर अशोक ने राज्य की सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार पर बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि जिन लोगों ने आईपीएल ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया, हवाईअड्डे गए और आरसीबी टीम के साथ सेल्फी ली, वे भगदड़ में जान गंवाने वालों के घर नहीं जाएंगे।

विपक्ष के नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कांग्रेस सरकार को ‘हृदयहीन’ करार दिया और आरसीबी टीम के लिए विधान सौध में राज्य सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की तस्वीरें साझा कीं।

एक तस्वीर में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया विराट कोहली को पगड़ी पहनाते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार 18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी टीम द्वारा जीती गई आईपीएल ट्रॉफी को उठाते नजर आ रहे हैं।

अशोक ने आरोप लगाया, “ कल ट्रॉफी उठाकर और फोटो खिंचवाकर जश्न मनाने वाले लोग अब उन मासूमों के परिवारों को सांत्वना देने नहीं आएंगे जो मारे गए हैं। कल हवाई अड्डे जाकर सेल्फी लेने वाले लोग खुश थे, आज मृतकों के घर जाकर आंसू नहीं बहाएंगे।”

अशोक ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने कल क्रिकेट खिलाड़ियों को पगड़ी पहनाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया, वे आज मृतकों की कब्र पर मिट्टी डालने भी नहीं आ सकते।

उन्होंने कहा, ‘इस निर्दयी कर्नाटक कांग्रेस सरकार के लिए आम लोगों की जान का कोई मूल्य नहीं है।’

विपक्ष के नेता ने सिद्धरमैया और शिवकुमार के इस्तीफे की मांग दोहराई।

गृह मंत्री जी परमेश्वर के अनुसार भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है और 56 घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों में से 46 लोग उपचार के बाद घर चले गए हैं, जबकि 10 लोग अस्पताल में हैं और डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर नहीं है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles