23.7 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

डब्ल्यूपीएल, प्रदेश लीग ने दिखा दिया कि महिला क्रिकेट से राजस्व मिल सकता है : मंधाना

Newsडब्ल्यूपीएल, प्रदेश लीग ने दिखा दिया कि महिला क्रिकेट से राजस्व मिल सकता है : मंधाना

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि डब्ल्यूपीएल और विभिन्न प्रादेशिक लीग ने साबित कर दिया है कि देश में महिला क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है और आर्थिक रूप से मजबूत भी ।

मंधाना पहली महिला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में रत्नागिरी जेट्स की कप्तान होंगी ।

उन्होंने टीम द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ महिला क्रिकेट को इस तरह का मंच मिलना अद्भुत है । प्रदेश संघों और डब्ल्यूपीएल ने भी इसमें काफी मदद की है । इससे साबित होता है कि महिला क्रिकेट राजस्व बना सकता है जो बहुत अच्छी बात है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लोग अब महिला क्रिकेट में पैसे लगाने को तैयार हैं । खेल जितना पेशेवर होगा, उतना ही बेहतर होगा खासकर जमीनी स्तर के क्रिकेटरों के लिये । भारत में इस समय महिला क्रिकेट में निवेश आ रहा है जिससे खिलाड़ी को निखरने में मदद मिल रही है । हमारे कैरियर में हमें काफी देर से फिटनेस और इन चीजों के महत्व के बारे में पता चला था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मुझे यकीन है कि क्लब और बाकी पहल से इन खिलाड़ियों को इसकी बेहतर जानकारी होगी और वे अच्छी तैयारी से आयेंगे ।’’

भाषा मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles