26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

कर्नाटक सरकार बड़े आयोजनों के लिए नयी एसओपी तैयार करेगी: गृहमंत्री

Newsकर्नाटक सरकार बड़े आयोजनों के लिए नयी एसओपी तैयार करेगी: गृहमंत्री

बेंगलुरु, पांच जून (भाषा) राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बृहस्पतिवार को बताया कि कर्नाटक सरकार बड़े आयोजनों, सभाओं और जश्न के लिए एक नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगी ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

यह कदम बुधवार को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के पास मची भगदड़ की घटना के बाद उठाया गया है जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।

मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु’ (आरसीबी) टीम की आईपीएल जीत के जश्न में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि सरकार उन खामियों का पता लगाएगी जिनकी वजह से यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है और 56 घायल हुए है। इनमें से 46 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 10 अस्पताल में भर्ती है।

चिकित्सकों के अनुसार, इन दस लोगों की स्थिति गंभीर नहीं है।

मंत्री ने कहा, ‘ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सरकार और गृह विभाग एक नयी एसओपी तैयार करेंगे। अब से कोई भी बड़ा आयोजन या समारोह पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि नया एसओपी इस तरह से बनाया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

मंत्री ने कहा, ‘जान गंवाने की ऐसी अप्रिय घटनाएं नहीं होनी चाहिए, मासूमों की जान नहीं जानी चाहिए। शवों को देखना सभी को दर्द देता है। कई युवा 20-25 साल की उम्र के थे। वे जश्न मनाने आए थे, उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी शाम होगी। हम व्यवस्था की खामियों की पहचान कर सख्त कदम उठाएंगे।’

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को बैठक की थी और इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच का नेतृत्व बेंगलुरु शहर के उपायुक्त करेंगे।

मंत्री ने कहा, ‘यदि कोई लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं अभी मामले के विस्तार में नहीं जाना चाहता क्योंकि जांच चल रही है।’

भाषा राखी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles