जम्मू, दो जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मुगल रोड पर एक पुलिसकर्मी की कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मेंढर निवासी कांस्टेबल रुकसान अहमद खान बुधवार देर रात कश्मीर से सुरनकोट जा रहे थे, तभी पीर की गली के पास डुगरियां में यह हादसा हुआ।
अधिकारियों के अनुसार स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल को अचेत अवस्था में खाई से निकाला और सुरनकोट के एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भाषा वैभव नरेश
नरेश