27.6 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

विदेश यात्रा पर होने की वजह से संसद के विशेष सत्र की मांग वाले पत्र पर हस्ताक्षर नहीं कर सकी: सुले

Newsविदेश यात्रा पर होने की वजह से संसद के विशेष सत्र की मांग वाले पत्र पर हस्ताक्षर नहीं कर सकी: सुले

मुंबई, पांच जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग वाले विपक्ष के पत्र पर हस्ताक्षर नहीं कर सकीं, क्योंकि वह विदेश यात्रा पर गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं।

चार देशों की यात्रा से लौटने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, बारामती से लोकसभा सदस्य सुले ने कहा कि उनकी पार्टी का रुख यह है कि इस पर बहस की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब संसद का मानसून सत्र शुरू होगा, तो हम पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से सवाल पूछेंगे।’’

सरकार ने आतंकवाद को पाकिस्तान की ओर से निरंतर समर्थन और 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत की प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए कई देशों में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे थे।

सुले ने कहा, ‘‘मैं संसद के विशेष सत्र की मांग वाले पत्र पर हस्ताक्षर नहीं कर सकी, क्योंकि मैं देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए यात्रा पर थी। मैंने अपने देश में आस्था और विश्वास दिखाया है। यह दौरा लाभदायक रहा और सभी चार देशों – कतर, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र और इथियोपिया के नेतृत्व ने भारत के साथ मजबूत एकजुटता व्यक्त की और आतंकवाद के सभी कृत्यों की निंदा की।’’

उन्होंने कहा कि चारों देश भारत के साथ घनिष्ठ संबंध रखते हैं और वे भारत को ‘महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह और नरेन्द्र मोदी की भूमि’ मानते हैं।

सुले ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा था कि वह भारत लौटने के बाद विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठकों में शामिल होंगी।

शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) विपक्षी समूह इंडिया (इंडियन नेशनल डवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का एक घटक है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में 16 विपक्षी दलों ने मांग की है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। सरकार ने बुधवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles