29.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

खेत की बाड़ में प्रवाहित करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत

Newsखेत की बाड़ में प्रवाहित करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत

शाहजहांपुर (उप्र), पांच जून (भाषा) शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को आवारा जानवरों से खेत की रखवाली के लिए लगायी गयी तार की बाड़ में प्रवाहित करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि कांट थाना क्षेत्र के बमरौली गांव में धर्मवीर सिंह (35) के खेत के चारों तरफ आवारा जानवरों से फसल को बचाने के लिये तार की बाड़ लगायी गयी थी। रात में उसमें करंट प्रवाहित कर दिया जाता था।

द्विवेदी ने बताया कि सिंह आज सुबह खेत पर गया तो उसने दुर्घटनावश तार को छू लिया। करंट लगने से वह तारों में उलझ गया। उसे बचाने के लिये पहुंचा उसका छोटा भाई सत्यवीर सिंह (30) भी करंट की चपेट में आ गया।

द्विवेदी ने बताया कि दोनों भाइयों को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

भाषा सं. सलीम नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles