33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

गोवा में 2016 से रह रहे पाकिस्तानी नागरिक ने केंद्र के वीजा प्रतिबंध के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

Newsगोवा में 2016 से रह रहे पाकिस्तानी नागरिक ने केंद्र के वीजा प्रतिबंध के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) गोवा में वर्ष 2016 से दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गयी थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।

हमले के बाद केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर पाकिस्तानियों को जारी वीजा रद्द कर दिए थे। इनमें उन लोगों को छूट दी गई थी जिन्हें विशेष रूप से अपवाद के रूप में उल्लेखित किया गया था और उनके निष्कासन की समयसीमा तय कर दी गई थी।

पाकिस्तानी नागरिक की ओर से पेश अधिवक्ता ने बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने की अपील की।

अधिवक्ता ने कहा, ‘‘यह मामला एक पाकिस्तानी नागरिक का है जो वर्ष 2016 से गोवा में दीर्घकालिक वीजा पर रह रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है।’’

इस पर पीठ ने कहा, ‘‘आप वापस जाइए।’’

अधिवक्ता ने कहा कि याचिकाकर्ता वापस जाएगा, लेकिन उसकी बात सुनी जानी चाहिए क्योंकि दीर्घकालिक वीजा में विशेष शर्तें निहित थीं।

पीठ को बताया गया कि याचिकाकर्ता का जन्म भारत में हुआ था।

हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने अधिवक्ता से पूछा कि उनके मुवक्किल ने क्षेत्रीय उच्च न्यायालय का रुख क्यों नहीं किया।

इस पर अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस याचिकाकर्ता के पास आई थी जिसके बाद पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई के लिए इसे सूचीबद्ध किया जाएगा।

एक अन्य मामले में, सर्वोच्च न्यायालय ने दो मई को अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कथित तौर पर वीजा अवधि से अधिक समय तक भारत में रहने वाले एक परिवार के छह सदस्यों को तब तक पाकिस्तान वापस न भेजें जब तक कि उनकी नागरिकता के दावे का सत्यापन न हो जाए।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles