ठाणे, पांच जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में हुई दुर्घटना के बाद एक डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने को लेकर स्थानीय निकाय के एक पूर्व पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राबोडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, मंगलवार को एक सरकारी ऑर्थोपेडिक सर्जन अपनी कार से यात्रा कर रहे थे, तभी शहर के मीनाताई ठाकरे चौक पर शिवसेना नेता एवं ठाणे महानगरपालिका के पूर्व पार्षद महेश सुरेश वाघ द्वारा चलाए जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि टक्कर के कारण उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।
डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वाघ ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें थप्पड़ भी मारा। उन्होंने वाघ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का भी आरोप लगाया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाघ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा नोमान सुभाष
सुभाष