27.5 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

आरएसएस से जुड़ी तस्वीर पर विवाद के बाद पर्यावरण दिवस कार्यक्रम केरल राजभवन से स्थानांतरित

Newsआरएसएस से जुड़ी तस्वीर पर विवाद के बाद पर्यावरण दिवस कार्यक्रम केरल राजभवन से स्थानांतरित

तिरुवनंतपुरम, पांच जून (भाषा) केरल कृषि विभाग ने बृहस्पतिवार को राजभवन में आयोजित होने वाले पर्यावरण दिवस समारोह को रद्द कर दिया, क्योंकि वहां के अधिकारियों ने कार्यक्रम में ‘भारत माता’ की तस्वीर लगाने पर कथित तौर पर जोर दिया।

‘भारत माता’ की तस्वीर का इस्तेमाल आमतौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं में किया जाता है।

कृषि विभाग ने कार्यक्रम को राज्य सचिवालय के अंदर दरबार हॉल में स्थानांतरित कर दिया, क्योंकि राजभवन ने कथित तौर पर अनुरोध किया था कि कार्यक्रम में ‘भारत माता’ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाए।

राज्य के कृषि मंत्री पी प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ‘भारत माता’ का सम्मान करती है, लेकिन राजभवन में आधिकारिक समारोह के लिए आरएसएस शाखाओं से जुड़ी तस्वीर का इस्तेमाल करना असंवैधानिक है।

प्रसाद ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘कार्यक्रम का एजेंडा राजभवन द्वारा तैयार किया गया था और हमने इसे स्वीकार कर लिया था। लेकिन कल शाम उन्होंने अचानक एक नया कार्यक्रम जोड़ दिया – भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करना। यह संवैधानिक मानदंडों के खिलाफ है और उस तस्वीर का आरएसएस द्वारा व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।’

उन्होंने कहा कि राजभवन एक संवैधानिक कार्यालय है और उसे ऐसी तस्वीर का उपयोग नहीं करना चाहिए जो केवल एक विशेष संगठन द्वारा उपयोग की जाती है।

प्रसाद ने कहा, ‘इसलिए हमने कार्यक्रम का स्थान बदल दिया और इसे सचिवालय के अंदर दरबार हॉल में आयोजित किया।’

अधिकारियों ने बताया कि राजभवन की ओर से अंतिम समय में हस्तक्षेप किया गया, जिसके कारण कृषि विभाग को समारोह को दूसरी जगह पर ले जाना पड़ा। पर्यावरण दिवस समारोह बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे सचिवालय परिसर में आयोजित किया गया।

राजभवन ने इस घटनाक्रम पर तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भाषा

नोमान देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles