मुंबई, पांच जून (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने मशहूर रैपर मोहम्मद बिलाल शेख उर्फ एमीवे बंटाई से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में असम से एक छात्र को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अरुल्व रमेश कुमार आलोही (18) असम के सोनितपुर जिले में वाणिज्य द्वितीय वर्ष का छात्र है।
अधिकारी ने बताया कि डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर उसे हाल ही में हिरासत में लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने इससे पहले भी कुछ अन्य गायकों को इसी तरह की धमकी भरे संदेश भेजे थे। पूछताछ में उसने बताया कि वह जल्दी पैसा कमाना और मशहूर होना चाहता था, इसलिए उसने यह रास्ता अपनाया।
पुलिस के अनुसार, एमीवे के कार्यालय को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कई व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुए थे, जिनमें एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी। संदेश भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गडारा जैसे गैंगस्टरों से संबंधित बताया था और भुगतान नहीं करने पर रेपर को “मार डालने” की धमकी दी थी।
एमीवे द्वारा दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला को समर्पित एक गाना रिलीज़ किए जाने के बाद उन्हें धमकी दी गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “हालांकि आरोपी ने बाद में संदेशों को डिलीट कर दिया था, लेकिन एमीवे के कार्यालय ने उन संदेशों के स्क्रीनशॉट ले लिए थे। इन्हीं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और आलोही को गिरफ्तार किया गया।”
भाषा राखी नरेश
नरेश