24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

मैं अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से ज्यादा दूर नहीं हूं: सिंधू

Newsमैं अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से ज्यादा दूर नहीं हूं: सिंधू

जकार्ता, पांच जून (भाषा) पिछले काफी समय से लय हासिल करने की कोशिश कर रही ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने कहा कि वह सही रास्ते पर हैं और दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में अपना स्थान फिर से हासिल करने से ज्यादा दूर नहीं हैं।

 पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू इस सत्र में प्रदर्शन में निरंतरता के लिए संघर्ष कर रही हैं। इंडोनेशिया के दिग्गज कोच मुहम्मद हाफिज हाशिम की देख रेख में अभ्यास करने के बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।

सिंधू को बृहस्तीवार को निर्णायक गेम में 15-11 से आगे होने के बावजूद दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ 22-20, 10-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सिंधू ने इस मुकाबले के बाद कहा, ‘‘ मेरे पास एक नया कोच है। हमने जनवरी से एक साथ काम करना शुरू किया है। कई बार कोच और खिलाड़ी दोनों को एक-दूसरे को समझने में समय लगता है।’’

 सिंधु ने कहा, ‘‘ चीजें हालांकि सही दिशा में आगे बढ़ रहीं हैं और निश्चित रूप से सुधार की बहुत गुंजाइश है। मुझे लगता है कि हम सही रास्ते पर हैं।’’

इस 29 साल की खिलाड़ी को फरवरी में गुवाहाटी में अभ्यास के दौरान हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट लगी थी। उन्हें इस सत्र में थुई लिन्ह गुयेन, पुत्री कुसुमा वर्दानी और किम ग्यून जैसी खिलाड़ियों के खिलाफ भी टूर्नामेंटों के शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा है।

सिंधू से जब पूछा गया कि उनके खेल का स्तर मौजूदा समय के शीर्ष खिलाड़ियों के मुकाबले कहां है तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि मैं उनसे ज्यादा दूर नहीं हूं। मैं हालांकि एक समय में एक ही टूर्नामेंट पर ध्यान देने की कोशिश करती हूं।’’

इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ अपनी गलतियों से सबक लेना जरूरी है क्योंकि हर टूर्नामेंट नया और अलग होता है। मैं और मेरे कोच खेल में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपने खेल के शीर्ष पर पहुंच जाउंगी।’’

सिंधू से पूछा गया कि करियर के इस स्तर पर वह अपने खेल की किन पहलुओं पर बदलाव करने के बारे में सोच रही है । उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि मैं चोटिल होने से बची रहूं। यह हालांकि आसान नहीं होगा क्योंकि मैं अब जूनियर खिलाड़ी नहीं हूं।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles