33 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्रियों ने मोदी के दौरे से पहले कटरा में व्यवस्थाओं की समीक्षा की

Newsउमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्रियों ने मोदी के दौरे से पहले कटरा में व्यवस्थाओं की समीक्षा की

कटरा/जम्मू, पांच जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं जितेंद्र सिंह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेने बृहस्पतिवार को रियासी जिले के कटरा पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री शुक्रवार को चिनाब पुल और अंजी पुल का उद्घाटन करेंगे। यह भारत का पहला केबल-स्टेड पुल है, जो देश की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का प्रतीक है।

इसके बाद वह 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह रेल लिंक कश्मीर घाटी को सीधा ट्रेन संपर्क प्रदान करेगा।

वह त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

वैष्णव ने कटरा पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल (शुक्रवार) एक ऐतिहासिक दिन है, जब हमारे प्रधानमंत्री जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन के साथ-साथ प्रतिष्ठित चिनाब और अंजी पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।’’

इससे पहले अब्दुल्ला और सिंह ने व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए चिनाब पुल से संबंधित कार्यक्रम स्थल और उन जगहों का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हैं।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles