29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में लौट सकते हैं आर्चर, राष्ट्रीय चयनकर्ता राइट ने कहा

Newsभारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में लौट सकते हैं आर्चर, राष्ट्रीय चयनकर्ता राइट ने कहा

लंदन, पांच जून (भाषा) इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने बृहस्पतिवार को कहा कि पारंपरिक प्रारूप में चार साल पहले अपना पिछला मुकाबला खेलने वाले स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अगले महीने भारत के खिलाफ टीम के दूसरे टेस्ट मैच के लिए वापसी कर सकते हैं।

पांच मैच की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट दो से छह जुलाई तक एजबस्टन में होगा।

तीस वर्षीय आर्चर ने कई बार चोटिल होने के कारण 2021 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है और हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के लिए टीम में उनके चयन के लिए भी विचार नहीं किया गया क्योंकि वह हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अंगूठे में हुए फ्रेक्चर से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।

राइट ने कहा, ‘‘जॉफ (आर्चर) काफी अच्छी तरह उबर रहे हैं। उनके लिए योजना यह है कि वह कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेलें। ससेक्स की दूसरी टीम का हिस्सा बनें और फिर पहले टेस्ट के दौरान डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह ससेक्स के लिए खेलेगा और फिर अगर सब कुछ ठीक रहा तो उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो जाएगा।’’

ससेक्स में आर्चर के पूर्व साथी राइट ने कहा, ‘‘अन्य सभी गेंदबाजों की तरह उसे बिना किसी बाधा के हर दिन अच्छा प्रदर्शन करना होगा लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा और वह डरहम मैच में सफल रहा तो वह दूसरे टेस्ट में चयन के लिए संभावित रूप से उपलब्ध हो सकता है।’’

अंगूठे की चोट के कारण वह 29 मई से तीन जून के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की एकदिवसीय श्रृंखला से भी चूक गए।

आर्चर और तेज गेंदबाज मार्क वुड की अनुपस्थिति में इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी विभाग क्षमता और अनुभव के मामले में कुछ कमजोर दिखता है। मार्च में लगी घुटने की चोट के कारण वुड क्रिकेट से दूर हैं।

राइट ने कहा कि वुड भारत के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे हाफ में चयन के दावेदार हो सकते हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles