29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

गोयल का भारत में इतालवी कारोबारियों के लिए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव

Newsगोयल का भारत में इतालवी कारोबारियों के लिए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव

ब्रेसिया, पांच जून (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को भारत में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इटली के उद्योगपतियों के लिए एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव रखा।

भारत-इटली व्यापार मंच की बैठक में उन्होंने कहा कि इटली की कंपनियां उन परिक्षेत्रों में विनिर्माण इकाइयां और कार्यालय स्थापित करने पर विचार कर सकती हैं।

गोयल ने कहा, “मेरे पास आपके लिए एक प्रस्ताव है। हम इतालवी परिक्षेत्र स्थापित कर सकते हैं, जहां इतालवी कंपनियां अपनी इकाइयां खोल सकते हैं… हम वहां काम करने आने वाले इतालवी लोगों के लिए होटल, रेस्तरां, स्वास्थ्य सेवा स्थापित कर सकते हैं। यह उनके लिए घर से दूर घर जैसा होगा।”

ये औद्योगिक पार्क देश के विभिन्न हिस्सों में प्रस्तावित औद्योगिक गलियारों में स्थापित किए जा सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री यहां के दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए नेताओं और व्यवसायों से मिल रहे हैं।

भारत इतालवी कंपनियों को मुंबई के पास दिघी और महाराष्ट्र के संभाजी नगर (औरंगाबाद) जैसे भारत के कुछ स्थानों पर आमंत्रित करेगा, ताकि इन परिक्षेत्रों के लिए संभावित स्थानों का प्रदर्शन किया जा सके।

सरकार ने देश में 12 औद्योगिक नोड स्थापित करने और 100 औद्योगिक पार्क बनाने के लिए करीब 28,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है।

ये औद्योगिक क्षेत्र उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र के दिघी, केरल के पलक्कड़, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, आंध्र प्रदेश के ओरवाकल और कोप्पर्थी तथा राजस्थान के जोधपुर-पाली में स्थित होंगे।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles