24.6 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

मूडीज भारत की रेटिंग के मूल्यांकन में पाकिस्तान के साथ तनाव पर गौर करेगी

Newsमूडीज भारत की रेटिंग के मूल्यांकन में पाकिस्तान के साथ तनाव पर गौर करेगी

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज भारत की रेटिंग का मूल्यांकलन करते समय भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के संघर्ष पर भी विचार करेगी। एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

रेटिंग एजेंसी के प्रतिनिधियों ने यहां वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

मूडीज ने इस समय भारत को स्थिर दृष्टिकोण के साथ ‘बीएए-3’ रेटिंग दी हुई है जो सबसे कम निवेश ग्रेड रेटिंग है।

एक सूत्र ने कहा, ‘रेटिंग एजेंसी अपने सरकारी रेटिंग मूल्यांकन में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को भी ध्यान में रखेगी।’

भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में सैन्य संघर्ष की स्थिति बन गई थी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था।

मूडीज ने पिछले महीने कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से भारत में कोई बड़ा आर्थिक गतिरोध नहीं आएगा। लेकिन यह पाकिस्तान के लिए एक झटका होगा क्योंकि इसका विदेशी मुद्रा भंडार दबाव में आ सकता है और वृद्धि को प्रभावित कर सकता है।

मूडीज को इससे भारत की आर्थिक गतिविधि में बड़े व्यवधान की आशंका नहीं है क्योंकि इसके पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंध बहुत कम हैं।

हालांकि, मूडीज ने पिछले महीने वर्ष 2025 के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि अनुमानों को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles