24.6 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

मुजफ्फरपुर बलात्कार मामले के आरोपियों को शीघ्र सुनवाई के बाद कठोरतम सजा दी जाएगी: सिन्हा

Newsमुजफ्फरपुर बलात्कार मामले के आरोपियों को शीघ्र सुनवाई के बाद कठोरतम सजा दी जाएगी: सिन्हा

मुजफ्फरपुर/पटना, पांच जून (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी को शीघ्र सुनवाई के बाद ‘‘कठोरतम सजा दी जाएगी’’।

उन्होंने यह बयान मुजफ्फरपुर के कुढ़नी अनुमंडल में पीड़िता के गांव में दिया, जहां उन्होंने 10 वर्षीय एक बच्ची के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। बच्ची की यौन उत्पीड़न में गंभीर चोटें लगने के कई दिन बाद पिछले सप्ताह मौत हो गई थी।

पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा, ‘‘मैंने पूरी स्थिति का जायजा लिया है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित सुनवाई की जाएगी।’’

आरोपी पीड़िता के ही गांव का निवासी है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सिन्हा ने हालांकि मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में लड़की को कथित तौर पर उचित इलाज नहीं मिलने संबंधी सवालों को टाल दिया। लड़की की हालत बिगड़ने के बाद उसे पटना ले जाया गया था।

इस घटना को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर लगातार निशाना साध रहे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि लड़की के एक परिवार के सदस्य को भाजपा के एक मंत्री ने धक्का दिया।

राजद नेता ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में कुढ़नी से विधायक एवं मंत्री केदार गुप्ता, सिन्हा के साथ देखे जा सकते हैं।

इस वीडियो की सत्यता की ‘पीटीआई’ द्वारा स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

गुप्ता को एक व्यक्ति को कथित तौर पर डांटते हुए देखा जा सकता है जो उनसे लगातार सवाल पूछ रहा था।

पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने दावा किया, ‘‘यह नीतीश सरकार और उसके भाजपा मंत्रियों की असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। जब शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की बात कही तो केदार गुप्ता ने उन्हें धक्का देना शुरू कर दिया।’’

भाषा देवेंद्र धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles