नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी की मणिपुर इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और राज्य की स्थिति पर चर्चा की।
राहुल गांधी ने कहा कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में शांति और न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में आयोजित बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति की बहाली के लिए शीघ्र एक राजनीतिक समाधान की आवश्यकता है।
बैठक में मणिपुर के लिए पार्टी के प्रभारी सप्तगिरी उलाका और पीसीसी अध्यक्ष के. मेघचंद्र सिंह के अलावा राज्य के अन्य नेता भी मौजूद थे।
बैठक के बाद राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘इंदिरा भवन में मणिपुर प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व से मुलाकात की। उनकी पीड़ा, आशा और संकल्प के बारे में सुना। हम मिलकर शांति, न्याय और एकता के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मणिपुर पिछले दो वर्षों से विनाशकारी गृहयुद्ध की चपेट में है। इसे जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाने के लिए एक राजनीतिक समाधान की आवश्यकता है।’’
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मणिपुर राज्य का दौरा करने और हिंसा के कारण पीड़ित लोगों के घावों पर मरहम लगाने का आग्रह करती रही है।
मणिपुर मई, 2023 से राज्य के दो मुख्य समुदायों मेइती और कुकी के बीच हिंसा की चपेट में है। हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
भाषा हक
हक पवनेश
पवनेश