23.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

दिल्ली: दिनदहाड़े गोलीबारी मामले में तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Newsदिल्ली: दिनदहाड़े गोलीबारी मामले में तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के महरौली में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या में शामिल दो कथित शूटर और एक साजिशकर्ता को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दीपक (31) और योगेश (30) की पहचान कथित शूटर के रूप में, जबकि अजय (27) की पहचान मुख्य साजिशकर्ता के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों शूटर के पैरों में गोली लग गई।

बाद में अजय को पुष्प विहार से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास अवैध हथियार बरामद किये गये।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया, ‘‘पंद्रह मई को अरुण लोहिया (30) की सीडीआर चौक पर बस स्टॉप के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महरौली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।’’

इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, ​​सीसीटीवी फुटेज जांच और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने संदिग्धों की पहचान की।

पुलिस को चार और पांच जून की दरमियानी रात को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली के खानपुर चिराग मार्ग से शूटर भागने की योजना बना रहा है।

तड़के करीब तीन बजे जाल बिछाया गया और मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों को रोका गया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया, ‘‘रोके जाने पर दोनों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। पुलिस द्वारा हवा में गोलियां चलाकर दी गई चेतावनी के बावजूद आरोपियों ने गोलियां चलाना जारी रखा। जवाबी कार्रवाई में आरोपियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें काबू कर लिया गया।’’

पुलिस ने बताया कि एक हेड कांस्टेबल को गोली लगी, हालांकि ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ की वजह से वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गया।

इसके बाद, हथियारों का एक जखीरा बरामद किया गया, जिसमें स्वचालित दो पिस्तौल (नौ मिमी और प्वाइंट 25 मिमी), एक प्वाइंट 32 बोर की पिस्तौल, 12 कारतूस, कारतूस के छह खोखे और अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल शामिल थी।

डीसीपी चौहान ने कहा, ‘‘तीसरे आरोपी अजय को भी पुष्प विहार के एशियन मार्केट के पास से उस समय पकड़ लिया गया जब वह अपने साथियों से मिलने की कोशिश कर रहा था। उसके पास एक देसी पिस्तौल और तीन कारतूस मिले। साकेत थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत एक अलग मामला दर्ज किया गया है।’’

पुलिस के अनुसार, दीपक पहले भी डकैती और हथियार रखने के दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जबकि योगेश का दुष्कर्म, अपहरण, डकैती और हत्या के प्रयास के मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है।

अजय की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles