33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

अभिषेक बच्चन के स्वामित्व वाली ईटीपीएल 2026 तक स्थगित: रिपोर्ट

Newsअभिषेक बच्चन के स्वामित्व वाली ईटीपीएल 2026 तक स्थगित: रिपोर्ट

लंदन, पांच जून (भाषा) बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन के आंशिक स्वामित्व वाली यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग (ईटीपीएल) को 2026 तक स्थगित कर दिया गया है।

इस प्रतियोगिता में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की शहर-आधारित फ्रेंचाइजी टीम को हिस्सा लेना था।

‘बीबीसी स्पोर्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी से मान्यता प्राप्त छह टीम का यह टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई से तीन अगस्त तक होना था लेकिन इस साल नहीं हो रहा है क्योंकि तीन संभावित मालिक ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में टीम की हिस्सेदारी खरीदने के लिए सौदा पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

डबलिन, बेलफास्ट, एडिनबर्ग, ग्लासगो, एम्स्टर्डम और रॉटरडैम ईटीपीएल के लिए निर्धारित आयोजन स्थल थे जिससे ‘स्थानीय प्रतिभाओं को उभारने, वैश्विक सुपरस्टार्स को आकर्षित करने और पूरे यूरोप में क्रिकेट के प्रति उत्साह की लहर जगाने’ का मौका मिलना था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि छह शहर आधारित फ्रेंचाइज़ियों में से कम से कम तीन के लिए करार होने वाले थे और शुरू में उम्मीद थी कि एक बार ऐसा होने के बाद शेष तीन टीम के लिए भी जल्द करार हो जाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हालांकि उन संभावित ईटीपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों में से तीन द हंड्रेड में भी हिस्सेदारी खरीद रहे हैं और माना जा रहा है कि वे इस सौदे को प्राथमिकता दे रहे हैं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles