32.5 C
Jaipur
Friday, August 8, 2025

उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा शीघ्र स्थापित हो: पटवारी

Newsउच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा शीघ्र स्थापित हो: पटवारी

भोपाल, पांच जून (भाषा) कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा शीघ्र स्थापित करने की मांग की।

पटवारी ने इस सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिखा है और प्रतिमा की स्थापना का कथित तौर पर विरोध करने वाले तत्वों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया।

पत्र की एक प्रति सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पटवारी ने सवाल किया, ‘यदि संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा न्यायालय जैसे पवित्र और गरिमामय स्थान पर नहीं होगी, तो और कहां होगी?’

उन्होंने कहा, ‘मोहन सरकार मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय‌ की ग्वालियर पीठ परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना तत्काल सुनिश्चित करे।’

पटवारी ने पत्र में उल्लेख किया कि इस प्रतिमा की स्थापना का कार्य अदालत की अनुमति और संविधान के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में प्रारंभ किया गया था, लेकिन कुछ ‘‘असामाजिक तत्वों’’ द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘यह विरोध चिंताजनक है और संविधान तथा सामाजिक न्याय की भावना के खिलाफ है।’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह विरोध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौन सहमति और संरक्षण में फल-फूल रहा है। उन्होंने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे न केवल अदालत की गरिमा प्रभावित हो रही है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।

पटवारी ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें। उन्होंने कहा, ‘बाबा साहेब की प्रतिमा की स्थापना शीघ्र कराएं और विरोध करने वाले तत्वों पर उचित कानूनी कार्रवाई करें।’

भाषा ब्रजेन्द्र अमित

अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles