29.9 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

कांग्रेस की असम इकाई ने अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

Newsकांग्रेस की असम इकाई ने अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

गुवाहाटी, पांच जून (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई ने कार्बी आंगलोंग जिले में कथित अवैध खनन की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की बृहस्पतिवार को मांग की।

राज्यसभा के पूर्व सदस्य रिपुन बोरा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलीराम रोंगहांग मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के साथ सांठगांठ करके जिले में अवैध गतिविधियों की अनुमति दे रहे हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए कार्बी आंगलोंग की पहाड़ियों में बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर खनन हो रहा है। उच्चतम न्यायालय ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और उसके आसपास खनन पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन यह बेरोकटोक जारी है।’’

बोरा ने कहा कि असम सरकार ने 10 वन्यजीव अभयारण्यों के 10 किलोमीटर के दायरे से पारिस्थितिकी-संवेदनशील क्षेत्र की अधिसूचना वापस ले ली है, जिनमें से आठ कार्बी आंगलोंग में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तुलीराम रोंगहांग मुख्यमंत्री के साथ सांठगांठ करके ये सभी अवैध गतिविधियां चला रहे हैं। यही कारण है कि हम इन सभी गतिविधियों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles