29.9 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

इरेडा के क्यूआईपी निर्गम का न्यूनतम मूल्य 173.83 रुपये प्रति शेयर, 5000 रुपये तक जुटाएगी

Newsइरेडा के क्यूआईपी निर्गम का न्यूनतम मूल्य 173.83 रुपये प्रति शेयर, 5000 रुपये तक जुटाएगी

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इरेडा के निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) निर्गम के लिए आधार मूल्य 173.83 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी इसके जरिये करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने इस साल जनवरी में 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए क्यूआईपी को मंजूरी दी थी। इसके बाद, फरवरी में कंपनी के शेयरधारकों ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

इरेडा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “बोर्ड ने 23 जनवरी को आयोजित अपनी बैठक में निदेशक मंडल के अनुमोदन और 24 फरवरी को पारित एक विशेष प्रस्ताव के माध्यम से कंपनी के शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद अपनी बैठक में पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए पांच जून, 2025 को प्रस्तावित निर्गम को खोलने के लिए अधिकृत करने को मंजूरी दे दी है।”

इसके अलावा, बोर्ड ने कहा कि उसने इस निर्गम के लिए आधार मूल्य को मंजूरी दे दी है, जो सेबी के आईसीडीआर (पूंजी निर्गम और खुलासा आवश्यकताएं) नियमों के तहत निर्धारित मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के आधार पर 173.83 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है।

बोर्ड ने क्यूआईपी के संबंध में प्रारंभिक नियोजन दस्तावेज और आवेदन पत्र के मसौदे को भी मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने यह भी कहा कि वह शेयरधारकों की मंजूरी के अनुरूप न्यूनतम मूल्य पर पांच प्रतिशत तक की छूट दे सकती है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles