26.4 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

राज्य सरकार में कई सत्ता केंद्र, प्रशासन पर पकड़ खत्म: पायलट

Newsराज्य सरकार में कई सत्ता केंद्र, प्रशासन पर पकड़ खत्म: पायलट

जयपुर, पांच जून (भाषा) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार में कई ‘सत्ता केंद्र’ बन चुके हैं और उसकी प्रशासन पर पकड़ खत्म हो चुकी है।

पायलट ने टोंक में एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा, ‘‘सरकार में कई ‘पावर सेंटर’ (सत्ता केंद्र) बन चुके हैं। आपस में इतना खिंचाव हो चुका है कि प्रशासन पर उसकी पकड़ खत्म हो चुकी है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायतों और निकायों के चुनाव कराने को तैयार नहीं है। पायलट ने आरोप लगाया कि नगर निकायों का मनमर्जी से, राजनीतिक सुविधा देखकर परिसीमन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कितनी ही मनमर्जी से परिसीमन कर ले, जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकाल से उब चुकी है तथा जब भी चुनाव होंगे, जनता कांग्रेस को आशीर्वाद प्रदान करेगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पायलट ने यह भी कहा क‍ि ‘‘भारत-पाकिस्तान के मध्य संघर्ष विराम की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) द्वारा किया जाना अप्रत्याशित है।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बार-बार यह बयान दे रहे हैं कि व्यापार का लालच देकर उन्होंने यह ‘‘संघर्ष विराम’’ कराया है। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा उनके इस बयान का खंडन नहीं किया जाना, बयान की पुष्टि करने जैसा है।’’

पायलट ने ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करने के साथ ही सैनिकों के परिजनों को भी साधुवाद देते हुए उनके त्याग को नमन किया।

भाषा पृथ्वी अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles