26.4 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

इजराइल ने हमास के खिलाफ लड़ाई में कुछ फलस्तीनी कबीलों को ‘सक्रिय’ किया है: नेतन्याहू

Newsइजराइल ने हमास के खिलाफ लड़ाई में कुछ फलस्तीनी कबीलों को 'सक्रिय' किया है: नेतन्याहू

यरुशलम, पांच जून (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को कहा कि इजराइल ने हमास के खिलाफ लड़ाई में गाजा में फलस्तीनियों के कुछ स्थानीय कबीलों को “सक्रिय” किया है।

नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि सरकार ने इजराइली सैनिकों की जान बचाने के लिए ‘सुरक्षा अधिकारियों’ की सलाह पर यह कदम उठाया है।

यह घोषणा गाजा में फलस्तीनियों के अनौपचारिक समूहों को हथियार देने के लिए उनकी एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी द्वारा आलोचना किए जाने के कुछ घंटे बाद की गई।

गाजा में कुछ स्थानीय फलस्तीनी परिवारों के पास हथियार होने के बारे में जानकारी है और अक्सर वे क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण रखते हैं। अतीत में, युद्ध से पहले और इसके दौरान, कुछ लोगों का हमास के साथ टकराव या तनाव रहा है।

एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि नेतन्याहू जिस समूह का ज़िक्र कर रहे थे, उनमें से एक तथाकथित अबू शबाब समूह है।

अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बात की क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने का अधिकार नहीं था।

हाल के हफ़्तों में, अबू शबाब समूह ने ऑनलाइन घोषणा की कि उसके लड़ाके दक्षिणी गाजा में इज़राइल द्वारा समर्थित नये वितरण तंत्र को सहायता खेप की सुरक्षा में मदद कर रहे हैं।

एपी अमित सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles