26.6 C
Jaipur
Saturday, August 9, 2025

रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती के बाद सेंसेक्स 592 अंक चढ़ा

Newsरेपो दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती के बाद सेंसेक्स 592 अंक चढ़ा

मुंबई, छह जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति के चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.50 प्रतिशत की कटौती के बाद शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई।

वृद्धि को समर्थन देने के लिए केंद्रीय बैंक ने लगातार तीसरी बार रेपो दर में कटौती की है। इससे पिछले दो मौद्रिक समीक्षा बैठकों में रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.25-0.25 प्रतिशत की कटौती की थी।

आरबीआई की रेपो दर में कटौती की घोषणा के बाद बीएसई सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबर गया और 591.94 अंक की बढ़त के साथ 82,033.98 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.2 अंक चढ़कर 24,956.10 अंक पर रहा।

ब्याज दर संवेदनशील क्षेत्रों में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिलेगी। रियल्टी सूचकांक 2.80 प्रतिशत चढ़ा जबकि वाहन सूचकांक में 1.14 प्रतिशत और बैंके सूचकांक में 0.98 प्रतिशत की तेजी आई।

रेपो दर अब घटकर 5.5 प्रतिशत पर आ गई है। इससे वाहन, आवास और कॉरपोरेट कर्ज लेने वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद है। यह तीन साल में रेपो दर का सबसे निचला स्तर है।

भाषा अजय अजय निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles