31 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

फ्रांस को हराकर स्पेन नेशंस लीग के फाइनल में

Newsफ्रांस को हराकर स्पेन नेशंस लीग के फाइनल में

स्टटगार्ट, छह जून (एपी) युवा खिलाड़ी लेमिन यामल के दो गोल की मदद से स्पेन ने नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में फ्रांस को 5-4 से हरा दिया।

सत्रह वर्षीय यामल ने गुरुवार को फ्रांस के डिजायर डू और ओसमान डेम्बेले जैसे युवा खिलाड़ियों के सामने खुद को बेहतर साबित किया, जिससे स्पेन ने डिडिएर डेसचैम्प्स की टीम के खिलाफ शुरू में दबदबा बनाते हुए रविवार को पुर्तगाल के खिलाफ होने वाले फाइनल में जगह बना ली।

पुर्तगाल ने बुधवार को मेजबान देश जर्मनी को 2-1 से हराया था।

यह नेशंस लीग के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर वाला मैैच था। फ्रांस ने चार में से तीन गोल तब किए जब यामल ने स्कोर 5-1 कर दिया था और स्पेन के खिलाड़ी अपनी जीत को पक्की मान चुके थे।

एपी

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles