पेशावर, छह जून (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने घर पर गैस रिसाव से हुए विस्फोट में घायल हुए पूर्व मंत्री की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, कोहाट जिले में स्थित उनके आवास पर बृहस्पतिवार को गैस रिसाव से हुए विस्फोट में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के पूर्व सांसद अब्बास खान अफरीदी समेत तीन लोग घायल हो गए थे।
पुलिस ने कहा कि चिकित्साकर्मियों के प्रयासों के बावजूद, विस्फोट में गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अफरीदी एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती थे और वह पूर्व में संघीय मंत्री और सीनेटर रह चुके थे।
उन्होंने वर्ष 2024 में पीएमएल-एन पार्टी के साथ-साथ राजनीति से भी इस्तीफा दे दिया था।
पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा