एम्सटर्डम, छह जून (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत और शुभंकर शर्मा ने केएलएम ओपन में अपने अभियान की शुरुआत सात ओवर 78 के निराशाजनक स्कोर के साथ की और उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।
इस साल मार्च में हीरो इंडियन ओपन के बाद से यह भारतीय जोड़ी संघर्ष कर रही है। अहलावत ने हालांकि पिछले हफ़्ते ऑस्ट्रियाई अल्पाइन ओपन में 13वें स्थान पर रहकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे।
भारत के यह दोनों खिलाड़ी संयुक्त 141वें स्थान पर हैं और यदि उन्हें कट में जगह बनानी है तो उन्हें दूसरे दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
पहले दिन पुर्तगाल के रिकार्डो गौविया ने सात अंडर 64 के शानदार स्कोर के साथ बढ़त बनाई।
भाषा
पंत
पंत