25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

इजराइली हवाई हमले जारी रखे तो संघर्ष विराम समिति के साथ सहयोग समाप्त कर देंगे: लेबनानी सेना

Newsइजराइली हवाई हमले जारी रखे तो संघर्ष विराम समिति के साथ सहयोग समाप्त कर देंगे: लेबनानी सेना

बेरूत, छह जून (एपी)लेबनान की सेना ने शुक्रवार को बेरूत के उपनगरीय क्षेत्रों पर इजराइल के हवाई हमलों की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि इस तरह के हमले लेबनान के सशस्त्र बलों की भूमिका को कमजोर कर रहे हैं।

उसने कहा कि अगर हमले जारी रहें तो इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध को समाप्त करने के लिए गठित संघर्ष विराम निगरानी समिति के साथ सहयोग निलंबित कर सकती है।

सेना का यह बयान इजराइली सेना द्वारा बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में कई इमारतों पर हमला करने के कुछ घंटों बाद आया है। इजराइल ने दावा किया था कि वहां चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला की ड्रोन उत्पादन इकाइया हैं।

इजराइल की ओर से ये हमले मुस्लिम त्योहार ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर किए गए। हमले से पहले इजराइली सेना ने कई इमारतों को खाली करने की चेतावनी दी थी।

लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइली सेना द्वारा चेतावनी जारी करने और हमला किये जाने वाले इलाकों में गश्ती दल भेजने की जानकारी दिये जाने के बाद उसने संघर्ष विराम पर नजर रखने वाली समिति के साथ समन्वय करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि इजराइल ने इस पहल को अस्वीकार कर दिया है।

पिछले साल नवंबर में 14 महीने के इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध को समाप्त करने वाले युद्ध विराम की निगरानी करने के वास्ते अमेरिका के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई थी। इस समिति में लेबनान, इजराइल, फ्रांस, अमेरिका और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना (यूएनआईएफआईएल) शामिल हैं।

एपी धीरज नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles