25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

समाज की जरूरत के अनुरूप संसाधन व सुविधाएं जुटाना सरकार का दायित्व: मुख्यमंत्री योगी

Newsसमाज की जरूरत के अनुरूप संसाधन व सुविधाएं जुटाना सरकार का दायित्व: मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर, छह जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी सभ्य समाज के लिए उसकी जरूरत के अनुरूप आवश्यक सुविधाएं और संसाधन जुटाना सरकार का दायित्व होना चाहिए।

योगी यहां सूरजकुंड कॉलोनी में बने शहर के दूसरे कल्याण मंडपम का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नगर निगम ने 4.52 करोड़ रुपये की लागत से 35,500 वर्गफुट क्षेत्र में यह कल्याण मंडपम बनाया है।

योगी ने अपने संबोधन में कहा, “सुविधाओं और संसाधनों की व्यवस्था होना समस्या-समाधान का भी मंच बनता है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि आज के समय में समाज के अलग-अलग तबके के लिए उनकी आय के अनुरूप बेहतरीन सुविधाएं और व्यवस्थाएं देकर उनका जीवन आसान बना सकें।”

मुख्यमंत्री ने कल्याण मंडपम के लोकार्पण समारोह में कहा कि गोरखपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगर निगम है, जिसने निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के मांगलिक कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कल्याण मंडपम बनाने की पहल की।

उन्होंने कहा, “11 से 25 हजार रुपये में अगर मांगलिक कार्य के लिए कल्याण मंडपम जैसा स्थल मिल जाए तो समारोह काफी आसानी, अच्छे और सस्ते में हो सकता है। इसके अलावा नगर निगम की तरफ से पांच और कल्याण मंडपम निर्माणाधीन हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विधायक निधि का पूरा पैसा कल्याण मंडपम के लिए दे दिया है।

योगी ने इस अवसर पर पार्षदों से अपने वार्डों में मोहल्ला समितियां गठित करने की अपील की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण मंडपम के लोकार्पण समारोह में गोरखपुर नगर निगम द्वारा निर्मित 75 बेड वाले ‘वर्किंग वूमेन हॉस्टल’ का नाम लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने की घोषणा की।

योगी ने कार्यक्रम में लोगों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्यता से मनाने की अपील भी की।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles