31.2 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक के एडीजीपी (खुफिया) का तबादला

Newsबेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक के एडीजीपी (खुफिया) का तबादला

बेंगलुरु, छह जून (भाषा) बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ की घटना के सिलसिले में कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी, खुफिया) हेमंत निंबालकर का तबादला कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार शाम मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, “उनका (निंबालकर का) तबादला कर दिया गया है, आदेश का इंतजार है।”

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भगदड़ की घटना के सिलसिले में बृहस्पतिवार को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद और चार अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

सिद्धरमैया ने भगदड़ की घटना के सिलसिले में खुफिया विफलता की बात स्वीकार की थी। उन्होंने कहा था, “इस संबंध में क्या कार्रवाई की जाए, फिलहाल इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हमने इस पर चर्चा की है।”

भाषा पारुल नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles